हम अगले सात दिन इस बड़े से अंडरग्राउंड सिटी में बिताने जा रहे हैं आखिर इस जगह को बनाया किसने हालांकि यह जगह फ्यूचर के किसी शहर जैसी दिखती है लेकिन यह शहर एक खदान के अंदर बनी है जिसका इतिहास 1000 साल से भी पुराना है और ढेर सारी डरावनी सुरंगों और चेंबर्स के बीच कौन जानता है कि हमें क्या-क्या भयानक चीजें दिखेंगी ये है वो सीढ़ियां जिनसे शहर में उतरा जाता है ये सीढ़ियां कितनी पुरानी है हमसे भी पुरानी ठीक है अब जब हम यहां आ गए ऊपर देखो छत कितनी ऊंची है वाओ हम अभी जमीन के 400 फीट नीचे हैं और यहां एक पुराना गांव
बना है यकीन नहीं होता वर्ल्ड वॉर ट के दौरान जब रोमानिया पर बमबारी हो रही थी तब हजारों लोग यहां छुपे थे और अब यहां बस कुछ यूट्यूब रहते हैं और जल्द ही हमें रात बिताने के लिए एक अच्छी जगह मिल गई मुझे लगता है कैंप यहां डालना चाहिए ठीक है बॉस हमारा सारा सामान वहां ऊपर है कैंप के लिए जगह तय करने के बाद हम ऊपर सामान लेने गए और हम सबने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाकर इन बैग्स को नीचे पहुंचाने का सबसे बढ़िया रास्ता खोजा ओ ये हुई ना बात ठीक निशाने पर हमने सारा सामान पानी से निकाल लिया है इस चैलेंज के लिए हमारे पास है बैग्ड फूड
और हम सबने अपना एक पर्सनल बैग भि लाया है तुम्हारे बैग में क्या है काल किसी और की बैग में झाक आप समझ गए होंगे और जानते हैं सबसे क्रेजियस्ट बात क्या है हमने इस अंडरग्राउंड सिटी को देखना बस शुरू ही किया है हमारे चारों ओर की इन ऊंची दीवारों के पीछे हैं सुरंगे यहां एक चेंबर भी है जो इस वाली गुफा जितना ही बड़ा है कहां क्या हालांकि ये लोग ये नहीं जानते कि मैं हर दिन एक फेमस यूट्यूब को उन सुरंगों को एक्सप्लोर करने के लिए यहां लाने वाला हूं लेकिन हमारे साथ जितने ज्यादा यूट्यूब जुड़ेंगे इस शहर में उतना ही ज्यादा हंगामा हो मत बोलो तुम यहां अभी
अभी आए हो दोस्त हम आज थोड़ी जल्दी सोएंगे क्योंकि कल सुबह मेरे पास सबके लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज है गड़बड़ लगती है अंडरग्राउंड सिटी में डे वन तो आराम से गुजर गया अब मिलते हैं अगली सुबह गुड मॉर्निंग चलाना जरूरी था आज का दिन बढ़िया होगा सुबह सबसे पहले मैं एक बड़े अनाउंसमेंट के लिए सबको लिफ्ट के पास ले गया आज से हर सुबह एक फेमस ट्यूबर हमारे साथ जुड़ेगा और हमारा सरप्राइज गेस्ट जो लिफ्ट से नीचे आ रहा है वो है डि तुम्हारा स्वागत है अंडरग्राउंड सिटी में ये तो एक असल शहर है वाओ यहां तो एक फेरीज वल भी है हां लेकिन सिर्फ इतना ही
नहीं तो हम अब तक इन सीढ़ियों पर नहीं चढ़े और क्या ये आपके द्वारा देखी गई अब तक की सबसे डरावनी सीढ़िया नहीं है वा बॉय यहां ऊपर आओ लेजर बीम को ऊंचाई से डर लगता है तुम ये मेरे साथ क्यों कर रहे हो आज हम तुम्हारी ऊंचाई के डर को निकालेंगे ओ माय ग तुम इतने शांत कैसे हो अगर मैं मर जाऊंगा तो मर जाऊंगा लेकिन चिंता नहीं करूंगा हे भगवान ठीक है मैंने एक्सप्लोर करने के लिए एक लैंटर्न जला ली है अब मैं सेफ महसूस कर रहा हूं ज्यादा कंफर्टेबल होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आगे से राइट मुड़ते ही हमें ये खतरनाक दरवाजा
मिला अंदर जाना मना है व वो रुको ओ बिल्कुल नहीं रुको मैं देख कर आता हूं नहीं नहीं रुको काल ऑलराइट गाइस सेफ लग रहा है हमें इस बात का पूरा यकीन है ना कि यहां नीचे कोई नहीं रहता पता लगाने का सिर्फ एक ही रास्ता है ये जगह लग तो बहुत डरावनी रही है ओ नो इन बोर्ड्स पर या तो अंदर मत जाना ऐसा लिखा हुआ था जिसे किसी ने फाड़ दिया वही लिखा होगा या ये सब सिर्फ डेकोरेशन के लिए है मुझे लगता है ये सिर्फ डेकोरेशन है आओ मेरे पीछे ये बिल्कुल भी डरावना नहीं है हे सब सुनो हजार सालों से इन्होंने इस सॉल्ट माइन से नमक निकाला है ये है एक
डार्क चॉकलेट सी सॉल्ट फी स्टेबल्स बार मेरी बात सुनो हम सी सॉल्ट बार पर और नमक डाले तो क्या होगा करना सीधे सोर्स से ये तो बहुत अच्छा है वा ये काफी अच्छा है और कई सारी सीढ़ियां चढ़ने के बाद ये सीढ़ियां कहां ले जाए मुझे नहीं पता ऐसी जगहो पर जाना जहां हमें नहीं जाना चाहिए रुको इस पर क्या लिखा है अंदर मत जाना इसका क्या मतलब काल अपने हाथ ऐसे रखो ड्यूड शायद हम ये कैमरा पर नहीं दिखा सकते ये सुरंगे भयानक तो थी लेकिन इनसे भी ज्यादा डरावनी एक गुफा आगे आने वाली थी लेकिन पहले हम कैंप में सोने के लिए गए जैसा कि आप देख सकते हैं रिओन आज हमारे
साथ सोएगा कल का दिन मजेदार होगा एक बहुत ही स्पेशल गेस्ट आने वाला है तो फिर मिलेंगे अगली सुबह चलो डे थ्री शुरू हो गया और तुम जानते हो इसका मतलब क्या है चलो देखते हैं आज के दिन का स्पेशल गेस्ट कौन हैन नीचे भेजो परछाई दिख रही है देखो वहां है वो क्या वो काय है क्या शायद स्पीड है मुझे दो परछाइयां दिखी दो गेस्ट आ रहे हैं आज के दो गेस्ट्स है स एंड कोलबी अगर आपको नहीं पता तो मैं बता दूं सैम और कोल भी सुनसान और भूतिया जगहों को एक्सप्लोर करने में एक्सपर्ट्स हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि हमारे हजार साल पुराने टनल सिस्टम एक्सप्लोरेशन के बारे
में वो क्या सोचेंगे हम कहां जा र देख रहे हो ये सीलिंग कितनी ऊपर है तो वहां पर एक खिड़की है जिससे तुम नीचे देख सकते हो और मैं लानन का रिएक्शन देखना चाहता हूं क्योंकि वो ऊंचाइयों से डरता है दूसरी तरफ बाकी लोग हमारा बेस कैंप अपग्रेड करेंगे ठीक है तुम वहां काम करोगे और तुम वहां पर काम करोगे ठीक है ओ तुम एक सुपरवाइजर हो हां हां इसे खुद पता नहीं है और हमें आर्डर दे रहा है चलो काम पर लगो काम पर लगो हम पहले से ज्यादा गहराई में जा रहे हैं मैंने कभी नहीं सोचा था कि इन सुरंगों को एक्सप्लोर करना इतना मुश्किल
होगा मुझे लगता है समम और कोलबी को आगे जाना चाहिए क्योंकि इन्हें ज्यादा एक्सपीरियंस है हमें डरावने टर्नर्स पसंद है ओ अब समझा हां आगे बढ़ो तुम धीरे-धीरे पीछे हट रहे हो ठीक तुम्हारे पीछे ह ओ यहां दो रास्ते हैं इस तरफ गल चलो चलो मैंने कलबी को डरा दिया मेरी जान ही बाहर आ गई थी खैर हम तब तक चलते रहे जब तक हम इन डरावनी सीढ़ियों के पास नहीं पहुंच गए मुझे डर लग रहा है ओ यहां पर एक बड़ा सा क्रॉस रखा है रुक रुक रुक सच में इस क्रॉस का यहां होना मतलब क्या है इन सॉल्ट माइंड्स के बारे में हम जो एक बात जानते हैं वो यह है कि यहां एक
कहावत है यहां एक आत्मा देखी गई थी और लोग ने उस जगह पर एक वेदी बनाई क्योंकि वहां पर डरावनी घटनाएं घट रही थी ये वही जगह है सुनकर मजा आ गया चलो आगे बढ़े व यही वो छेद है जो कैम की ओर जाता है ओ ये वही छेद है मुझे लगता है फेंस लगाने के पीछे कोई वजह होगी क्या मुझे वहां जाना चाहिए मैं मैं यहां से देखूंगा डूड मुझे हमारा कैप दिख रहा है वो देखो शन ओ वो लोग हमारे ऊपर है क्या चल रहा है हमारे पास एक शावर है दोस्तों क्या उसने कहा हमारे पास शावर है ये तुमने कैसे किया पहले हम ढक्कन से एक शावर हेड बनाएंगे और फिर पानी के जग को लटका देंगे
लानन आओ यहां आकर देखो अ हां आ रहा हूं लेनन तुम ऊंचाई से इतना नहीं डर सकते आ रहा हूं आ रहा हूं ये ठीक है नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं कोई मुझे छूना मत हम अपने डर का सामना कर रहे हैं अब 50 पर माइंड्स को एक्सप्लोर कर लेने और अपने बदबूदार शरीर को धोने का एक तरीका निकाल लेने के बाद ये अंडरग्राउंड सिटी फलने फूलने लगी लेकिन अब भी करने के लिए बत कुछ था क्योंकि अगली सुबह हमें स्वागत करना है हमारे डे फोर केथ गेस्ट को लट से नीचे भेजो उसकी हाइट कम है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा टट स्ट्रीमर है ने तुम्हारा स्वागत है अंडरग्राउंड सिटी
में काय मैं चाहता हूं कि तुम जितना जोर से हो सके कूदो और पैर पट ये क्या जगह है काय तुम्हारे आने पर हमारा परिवार बढ़ गया क्या बात है और हमारे बीच कोई भी चीज नहीं आने वाली क्या ये कोई वार्निंग है ब्रो तुम यहां अभी-अभी आए हो चलो चलो जल्दी भागो य मैंने खास तुम्हारे लिए एक सीक्रेट टनल बचा कर रखा तो चलो उसे एक्सप्लोर करें तो इन नावों के जरिए हमने ये अंडरग्राउंड झील पार कर ली सही सुना आपने ये झील जो अंडरग्राउंड है और इसके दूसरी तरफ वो दूसरी बची हुई सुरंगे इस क्षेत्र के उस पार थी काल को पहले जाना चाहिए मैं पहले
जाऊंगा वा इस होल में एक दरवाजा है उस दरवाजे के पीछे क्या है हमें अंदर जाना ही होगा बहुत मजा आएगा तुम कर सकते हो तुम कर सकते हो तुम कर सकते हो ओ माय गॉड तो शन से थोड़ी मदद पाकर हम एक्सप्लोर करने के लिए तैयार थे फिर मिलेंगे शनर मिलेंगे शन मैं ये अक्सर फिल्मों में देखता हूं जैसे ही हम दरवाजे से अंदर जाएंगे हम मर जाएंगे कर हमें सीधे जाना है फिर लेफ्ट मुड़ना है फिर राइट हमेशा राइट ही रहता है तो अपने लेफ्ट हैंड की तरफ से हमें एक यू टर्न लेना होगा सीधे जाने की बजाय हमें पांच कदम पीछे लेने हैं ठीक है तो इस डरावनी
सुरंग से होकर गुजरने के बाद वो वो रुको क्या हुआ हम एक ऐसी जगह पहुंचे जहां सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा था उन्होंने मुझे बताया कि यहां एक और गुफा है जो पहले वाली गुफा जितनी ही बड़ी है तो मैंने सोचा कि यहां दुनिया की सबसे चमकीली टॉर्च लाए तो मजा आ जाएगा क्या वाओ कितना बड़ा है यकीन नहीं होता हे रुको संभल कर पैर फिसल जाएगा हां मैं कूदने वाला हूं रुखो तुम कूदने वाले हो बाय गाइज य कहां जा रहे हो बाय अगर वो बच गया तो हां ये कूल है एक साथ एक साथ व हेलो हेलो हेलो क्या सच में ऐसा लगता है जैसे मैं वहां हूं अब जब वो सब गुफा के
बीच में है मैं उन्हें डराने के लिए टॉर्च बंद कर रहा हूं तैयार ओ तुम लोग क्या कर रहे हो चलो चलते हैं छोड़ जा रहे हैं रुको रुको रुको प्लीज चलो चलो चलो चलो चलो चलो चलो रुक जाओ उन्हें बंद कर दो वो हमें छोड़ रहा है ओ गॉड फिर मिलेंगे दरवाजा खोलो तुम काल का हाथ तोड़ दोगे खींचो खींचो खींचो मैं छोड़ रहा हूं हे मैन क्या क्या मतलब क्या हमें छोड़कर भाग रहे थे नहीं तुम्हें ही कहा ना फिर मिलेंगे कौन तुमने नहीं उसने रात भर फंसाने की कोशिश की नहीं नहीं तुम वही नीचे पड़े रहो तो दिन भर की लंबी एक्सप्लोरेशन के बाद तनाव बढ़ने पर
हमने रात कैंप में ही बताने का तय किया पर काल फिर से हमला करने वाला था और इस बार जेरिन की मदद से हम बाकी टीम पर प्रैंक करने वाले हैं सब लोग इस वक्त सो रहे हैं हम इस पुतले को ब्रिज के यहां खड़ा करेंगे और उसके पीछे ये स्पीकर रख देंगे हम गाय का गाना बजाने वाले हैं बस डाउन रॉली एवलांच तैयार हो ना हां लगता तो [संगीत] है क्या हम पर हमला हो रहा है वो मेरा गाना बजा रहे हैं ये तुम्हारा गाना है हां ऊपर वो लाइट देख रहे हो वो वहां ऊपर कम से कम ये गाना तो अच्छा है जिसने भी ये किया है उसने बहुत बड़ा दुश्मन बना
लिया है कल तुम क्या करोगे अपना बदला लेने के लिए मैं उनकी पूरी जिंदगी तबाह कर दूंगा मैं उन्हें और उनके पूरे परिवार का अस्तित्व मिटा दूंगा दोस्ती टूट रही है दुश्मन बनाए जा रहे हैं ये आखिरी कुछ दिन काफी दिलचस्प होने वाले हैं मैं चला वापस सोने की कोशिश करने मैं अभी जाग रहा हूं कल रात काल ने जो किया उसके बाद सब अभी तक सो रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमारा गेस्ट आने वाला है वो अभी लिफ्ट से उतर रहा है यो कैसे हो दोस्त ये लोगन पॉल है वैसे तो जिम यहां पर टूट देता है लेकिन अभी वो सो रहा है तुम उसे जाकर जगा सकते हां बहुत
मजा आएगा हां तुम चाहो तो कर सकते होलो गुड मॉर्निंग लो गंग क्या चल रहा है लगता है चैनल को तुम्हें देखकर बहुत खुशी हो हमारे डे फाइव का गेस्ट है डब्लूडब्लूई सुपरस्टार लोगन पॉल लेट्स गो इस वीडियो में मैं बस ये देख रहा हूं कि मैं कितने फेमस लोगों को इस गड्ढे में घसीट सकता हूं हे दोस्तों जानते हो यहां कौन नहीं है कार डियो कल रात काल और जियोन ने ही हम पर प्रैंक किया था और मुझे लगता है कि तुम सब सहमत हो ग अगर मैं उन्हें निकाल दूं य का बेड है उसे अब इसकी क्या जरूरत है उम्मीद है वो जहां सो रहा है वो जगह कंफर्टेबल हो
मैं वैसे भी उससे तंग आ चुका था ठीक है लेजर बीन थोड़ा पागल हो रहा है एक आखरी बात लगता है कार्ल अब तक सो रहा है हम उसे जगाने जा रहे [संगीत] हैं गुड मॉर्निंग मुझे आज लोगन पॉल ने उठाया काल मेरे पास तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है तुम नींद में हो लेकिन बस यहां आ जाओ ठीक है तो मैंने तुम्हारा बिस्तर पानी में फेंक दिया ड्यूड मुझे ये अंडरग्राउंड सिटी बिल्कुल पसंद नहीं है इस प्रैंक वर से कुछ लोग परेशान होने लगे थे इसीलिए काय ने मौका देखकर सिटी का मेयर बनने का फैसला किया क्या किसी को मेरे मेयर बनने से तकलीफ है मेरे हिसाब से यहां सबसे कम हाइट
वाले को मेयर बनाना चाहिए मुझे कोई तकलीफ नहीं है शहर में ऑर्डर लाने के लिए मेयर काई ने सबसे पहले जेरिन और काल को कल रात के प्रैंक के लिए सजा दी और मैं आपको वर्न कर दूं इस शहर की पॉपुलेशन अब कुल मिलाकर नौ यूट्यूब की है यानी आप आगे जो कुछ भी देखेंगे वो काफी कैटिक होगा ठीक है तुम लोग लिफ्ट में सोओगे लिफ्ट में अगर वो लिफ्ट में होंगे तो हम ऊपर कैसे जाएंगे हमें 15 सीढ़ियां चढ़ने होगी कार तुम सोच नहीं रहे हो तुम अभी-अभी यहां आए हो तुम भी यहां कल रात ही आए थे ये बेर क्यों है मुझे ये नहीं चलेगा ठीक है हमें इन
ऑर्डर्स को मानना चाहिए तुम दोनों आगे बढ़ो और अपना सामान लिफ्ट में ले जाओ इस डिक्टेटरशिप के मजे लेना और तुम उस एलिवेटर में मजे करना लिफ्ट म कर यहां ऐसे सो तो ये एक महल से कम नहीं लग रहा है और मैं ऐसे सो जाऊं तो भी एक लिफ्ट ही है अब जब अपराधी चले गए हैं काय तुम क्या करना चाहते हो सबसे पहली बात तो यह है कि हमारे पास सामान रखने की जगह होनी चाहिए जिसे हम वहां बनाएंगे तो हम अपना सामान अपने बिस्तर से दूर रख रहे हैं वो भी बिना किसी कारण हां क्योंकि काय का हुकम है अद इससे कुछ नहीं होगा हम ऐसे ही फालतू तकलीफ उठा
रहे हैं ठीक है शायद काय को मेयर बनाना एक इतना अच्छा आईडिया नहीं था तो काय की कुछ और बेमतलब की मांगों को पूरा करने के बाद मैं अपने डे वन बॉय के साथ एक्सप्लोरेशन के लिए निकल गया ठीक है हम दो घंटे में वापस आ जाएंगे तो हमने इस अंडरग्राउंड सिटी की लगभग हर सुरंग को एक्सप्लोर कर लिया है लेकिन मेरे पास यहां एक और स्पेशल टनल है जिसे मैं दिखाना चाहता हूं क्या तुम्हें ये डेड एंड दिख रहा है अगर मैं कहूं कि ये डेड एंड नकली है तो मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा ये क्या है शाबाश ओ इस नकली दीवार के पीछे एक बड़ी सुरंग है
लेकिन ये सुरंग जाती कहां है चलो पता लगाए क्या आप मानेंगे ये सुरंग इतनी बड़ी थी कि हमें वहां भाग कर जाना पड़ा हम कब पहुंचेंगे मैंने आज तक इतनी बड़ी सुरंग नहीं देखी मुझे रोशनी दिख रही है और इस सुरंग के एंड पर है सक्स पीस जिसे मैंने बनाया ब्रांड न्यू मिस्टर बीस्ट बॉक्स हर जक्स बीस में अवेलेबल है और ये आता है एक पीबल्स बार के साथ और इसी बीच कैंप में बैठे बाकी लोगों के पास बहुत खाली वक्त था मुझे लगता है कि हमें उनके बेडस को ब्रिज तक ले जाना चाहिए वहां डे वन वाले लोग रहे और यहां नए गेस्ट चलो शुरू कर चलो चलते
हैं लेट्स गो ये जिबी का है और फिर मैं लेजर का बेड लूंगा मैं अपनी जिंदगी भी इतना कुछ कभी नहीं हुआ मिस्टर बीस्ट बॉक्स आता है बढ़िया चिकन और आपके मनपसंद जक्स बी साइड्स के साथ और ये हमेशा के लिए गायब होने वाला है तो अगर आपने इसे ट्राई नहीं किया तो जल्दी से कर लो जक्स बज के पास ढेर सारे सॉसेज भी है ये काफी अच्छा है य सॉस बेस्ट है हां यहां पर परफेक्ट अरे नहीं अक्टूबर के पहले 30 दिनों के लिए हम हर दिन पीस्ट टेबल्स खरीदने वाले लोगों में से किसी एक को चुनकर उसे $100 देंगे और हैलोवीन की रात हम एक लकी विनर को देंगे पूरे $ मिलियन
डॉलर्स बस एक फेस्ट बल्स बार पकड़े फोटो अपलोड करना और फेस्ट बल्स को टैग करना एंड मिस्टर बीस्ट बॉक्सेस में मौजूद फेस्ट बल् बार का इस्तेमाल करके भी गिव अवे में भाग लिया जा सकता है मैं इस वक्त बहुत खुश हूं मौका ना छोड़ना जब तक हो सके जक्स बीस्ट से मिस्टर बीस्ट बॉक्स खरीद लेना शायद हम सबके दिमाग में एक ही बात है शहर के बाकी लोगों को इस बारे में जानने की जरूरत नहीं है हमने जक्स बीज नहीं खाए अब मैंने ये नहीं सोचा था कि क्या होगा जब हम कंटेंट क्रिएटर्स को कुछ घंटों के लिए ऐसे ही बिना किसी काम के अकेला छोड़ दे तुम लोगों
ने स्की मास्क्स क्यों पहन रखे हैं जब तुम लोग चले गए तो हमने सोचा कि हमें इस शहर को बेहतर बनाना चाहिए तो हम अपने किए गए नए परिवर्तनों पर चर्चा करने के लिए एक टाउन हॉल मीटिंग बुला रहे हैं उम्मीद है बदलाव अच्छे हो क्या तुम लोग तैयार हो काय यहां पर क्या हो रहा है स्वागत है र्क न्यू सिटी में यह है अभी का हाल सारा सामान यहां व है बहुत बेकार लग रहा है है ना अगले स्लाइड पर जाओ आज से हमें यहां न्यू जैन को रहने देना चाहिए तो फिर डे वन वाले लोगों का क्या तुम लोग अब से ब्रिज पर रहोगे लेकिन हमारे पास मास्टर बेडरूम
है और कोई एक राफ पर सोएगा ठीक है मैं और नहीं सह सकता डे वन वालो चलो चलो मैं डे वन वाले लोगों को ले जा रहा हूं कम ऑन लेट्स गो मजे करना रुको कहां जा रहे हो हमें हमसे पहले बेस तक पहुंचने नहीं दे सकते नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं शॉन रुक दो उन्हें शन काई हम सब तुमसे कुछ बात करना चाहते हैं क्या तुम एक डिक्टेटर बन चुके हो क्या हां और वो भी बहुत जल्दी हम अपने बेडस यहां ला रहे हैं आ मैं हार मानता हूं नहीं बनना मुझे कोई मेयर एक तो इतनी मेहनत से रूल्स बनाओ आ कोई उन्हें फॉलो भी नहीं करता तुम ठीक हो शांति के संदेश के साथ
मैं तुम्हारे लिए खाना लाया हूं आओ मेरे साथ मैंने तुम्हारे लिए वहां लंच क्लीज रखे हैं इसमें प्राइम और फेस्टिवल्स दोनों है व इस चीज का टेस्ट असली चीज जैसा है मस्त है फायर यह वाकई बहुत अच्छा है तो एक नए लीडर को चुनने एक भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने और दोबारा दोस्त बनने के बाद हमने आराम से सोने का तय किया ठीक है गुड नाइट बदमाशों कल मिलते हैं गुड मॉर्निंग सब उठ जाओ और चलो अब जल्दी से सब मुझे लिफ्ट के यहां मिलो क्या लगता है अंडरग्राउंड सिटी में आने वाला अगला मशहूर यूट्यूब कौन होगा मुझे लगता है कि वो आ स्पीड ही होगा वो अभी रोमानिया
में स्ट्रीमिंग कर रहा है या फिर सभी साइड मैन जिंक्सी भी हो सकता है ठीक है चलो देखते हैं वो कौन है स्पीड है मैं बता सकता हूं लिफ्ट नीचे भेजो बहुत बड़ा बॉक्स है लड़की हुई तो ओ लड़की भी हो सकती है सेवन डेज अंडरग्राउंड सिटी के हमारे डे सिक्स का स्पेशल गेस्ट [संगीत] है जाओ ये हुई ना बात उस बड़े बॉक्स में है क्या आखिर लेलिन तुम इस बॉक्स को लेकर बहुत एक्साइटेड होंगे इसमें तुम्हारी सारी फे ची कहीं से भी [संगीत] खोलो लेट्स गो डे सिक्स के लिए हमारे पास है दो स्पेशल गेस्ट बिग स्टार और स्पीड तो बॉयज तुम्हारा स्वागत है अंडरग्राउंड सिटी
में हां हम ये चीज छह से सात बार कर चुके हैं है ना ठीक है मेरे पीछे आओ बॉयज अगर तुम चाहो तो हम इस गुफा की सबसे ऊंची जगह पर जा सकते हैं बस वादा करो कि तुम लोग कूदोगे नहीं लेकिन ये ज्यादा ऊंचा नहीं है रुको क्या वो पानी है लेकिन नीचे पानी है रुको ओ सच कहूं तो तुम सब में से बदबू आ रही है बहुत ही ज्यादा देखो मैं मजाक नहीं कर रहा ब्रो तुम्हे तो रनी की सख ज अवर लिया है पर यहां कोई वर्स नहीं है देख लेना झूठ मत बोलो झूठ मत बोलो तुम झूठे हो ठ नहाना ही पड़ेगा तुम्हारी बदबू कैसी है हाथ ऊपर उठाओ डड हटो वहां से चाय ओल्ड स्पाइस है
हां तुम्हे पता है क्या बात है हटो बदबूदार कही के अपने हाथ मुझसे दूर रखो और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि और यहां सबसे पहले इस अंडरग्राउंड सॉकर अरीना को देखना चाहते थे तुम लोगों ने अब तक यहां खेला या नहीं तुम लोगों ने अब तक यहां खेला कैसे नहीं यहां सात दिनों से कर क्या रहे थे ब्लू वाले एक टीम बनाओ चैनल स्पीड लोगन यहां सारे एथलीट ले जाओगे ब्रो ये क्या अनफेयर टीम है सब बराबर है अब चलो खेले कमन स्पीड कम ऑन स्पीड यहां पर चलो चलो चलोक करो मुझे गोल चाहिए किक करो जितना जोर से हो सके कम [संगीत] ऑन ब्लू टीम जीत ब्लू टीम जीत गई चलो टूर
जारी रखे और जब हम गोल्फ कोर्स देखने जा रहे थे तब हमने अपने कैमरा में कुछ ऐसा कैप्चर किया जो शायद ही किसी ने देखा हो लोगन के पास प्राइम नहीं है कितनी अजीब बात है दिखा ये मत दिखाना सॉकर के बाद हमने थोड़ा गोल्फ खेला जिसमें लेजर को आगे बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी है अगर तुमने होल इन वन किया तो मैं तुम्हें 100 ड यहां पर था ओके ू हम उस बड़े से फेरिस वल पर भी चढ़े बोर होने पर लोग बड़ी बेवकूफी भरी हरकतें करते हैं ना अगर मैं घायल तो डब्ल्यूडब्ल्यूई वाले बहुत गुस्सा करेंगे और हां मेरे फियोन से भी मैं एक डैड बनने
वाला हूं मैं यहां पर क्या कर रहा हूं ड्यूड हमने गुफा की दीवार पर एक वीडियो गेम भी प्रोजेक्ट किया हम यहां इतिहास बना रहे हैं हम यहां गेम खेलने वाले पहले लोग हैं होल बहुत बड़ा है बहुत बड़ा और आखिर में हम इस गुफा की सबसे ऊंची जगह पर चढ़े ताकि हम दुनिया का सबसे क्रेजियस्ट कैच गेम खेल पाएं हमें गिरने से रुकने के लिए सिर्फ एक ही चीज है ये लकड़ी ये बहुत हिल भी रही है चलो अपनी पोजीशंस लो बॉयज पोजीशंस लो यो लेजर इस फेस्टिवल्स बार को पकड़ने की कोशिश करो बने हैं और हम कितनी ऊंचाई पर है इसका आप अनुमान लगा लीजिए
क्योंकि इन पीबल्स को नीचे पहुंचने में पूरे 10 सेकंड लगे थे ओ वो नीचे आ रहा है ओ गॉड ओ या बेबी अब हम कुछ मार्शमैलोज गिराए वो आ रहा है पकड़ो आ ओ ओ वन टू कॉल ओ ड्यूड बस जरा सा रह गया हे लोगन ये रही तुम्हारे लिए एक प्राइम की बोतल तुम पकड़ लोगे कन बेबी लेट्स गो जाहिर है प्राइम हो तो वो उसे पकड़ेगा ही और शहर में आखिरी रात के लिए हमने आराम फरमाने के लिए एंपी थिएटर में कैंप फायर जलाया ठीक है दोस्तों इस वीडियो में तुम्हारा सबसे फेवरेट पार्ट कौन सा था अ मेरा फेवरेट पार्ट होगा यहां से बाहर यहां मैंने जो दोस्त
बनाए मुझे मेयर को उखाड़ फेंकने में मजा आया ये मेयर क्यों डिक्टेटरशिप के मजे लेना मैं हार मानता हूं ये बहुत ज्यादा काम है मेरा सबसे फेवरेट पार्ट था इन सभी यूट्यूब को कहीं दूर नीचे अंडरग्राउंड में खींच कर लाना और उन्हें अपने साथ रहने के लिए मजबूर करना मुझे बहुत मजा आया मुझे खुशी है कि तुम सब लोग यहां आए थैंक यू सो मच और बॉयज इस अंडरग्राउंड सिटी में हमारे पास बस एक और दिन बचा है और हमने वाकई इस कमरे को पूरी तरह भर रखा है ठीक है लाइट बंद करो कल मिलेंगे डे से पर ठीक है दोस्तों गुड नाट गुड नाइट
एडीन है घर जाने का वक्त हो गया जल्दी करो और पूरा कैंप साफ करने के बाद फाइनली वक्त आ गया था कि हमें सं ग्राउंड सिटी को छोड़ दे बहुत मजा आया मुझे तुम सबकी याद आएगी मैं तो अभी अभी आया हूं सब जा क्यों रहे मैं यहां बहुत समय से था मुझे घर जाना है हम पूरे एक हफ्ते बाद सूरज देख रहे हैं ये रोनी बहुत तेज है ओ मायड जाओ और घास को छुओ